बालों में डालनी है नई जान, सस्ते में तैयार करें हेयर सीरम

मानसून में बालों गिरना नॉर्मल

साड़ी के साथ लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं तो यहां से भी आइडिया ले सकती हैं.

घर पर ही रोके हेयर फॉल

मार्केट में हेयर केयर के लिए कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे पर आप घरेलू चीजों से इसे कम कर सकते हैं. ऐसे तैयार करें हेयर सीरम

प्याज से बनाएं हेयर सीरम

खाने का स्वाद बढ़ाने वाले प्याज में कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है. सस्ते में मिलने वाले प्याज से आप हेयर सीरम तैयार कर सकते हैं

अनियन हेयर सीरम

पैन में चाय की पत्ती को उबाल लें और गर्म होने पर इसमें प्याज के टुकड़े डाल दें. ठंडा होने पर बोतल में डालें और रोजाना इस्तेमाल करें

करी पत्ता

प्याज और करी पत्ता का हेयर सीरम बनाकर बालों की बेहतर देखभाल की जा सकती है. उबाले हुए करी पत्ता में प्याज का रस मिलाएं और इस्तेमाल करें

एलोवेरा का हेयर सीरम

एलोवेरा जेल में गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर इसे बालों में लगाएं. सीरम के लिए इसमें पानी मिला लें और जरूरत पर इस्तेमाल करें

एलोवेरा है बेनिफिशियल

घर में आसानी से उग जाने वाले एलोवेरा से आप हेयर मास्क बना सकते हैं. एंटीबैक्टीरियल गुणों वाला एलोवेरा जेल हेयर केयर में बेस्ट है