चेहरे पर इस तरह लगाएं फिटकरी,हर कोई पूछेगा खूबसूरती का `राज

फिटकरी के बहुत सारे फायदे हैं। शरीर से बह रहे खून को ये बंद करने के काम आता है।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा पर करने से बहुत सारे फायदे मिलते हैं। 

फिटकरी को स्किन पर इस्तेमाल करने से ना केवल दाग-धब्बे और  झुर्रियां दूर होती हैं।

बल्कि आंखों के नीचे के काले घेरे और सूजन भी कम करने में मदद करता है।

तो चलिए जानें फिटकरी को किस तरह से इस्तेमाल करने से फायदा पहुंचता है त्वचा को।

1) 1 चम्मच फिटकरी और 1 चम्मच जैतून का तेल लें. 2)  इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें. 3) इस मिश्रण को त्वचा पर अप्लाई करें. 4) 10 मिनट के बाद ताजे पानी से त्वचा को धो लें. 5) इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.

दाग धब्बे दूर करती है फिटकरी

त्वचा को टाइट करती है फिटकरी

1) सबसे पहले थोड़ा सा गुलाब जल लेना है. 2) अब उसमें चुटकी भर फिटकरी और अंडे का सफेद भाग मिलाना है. 3) इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं और कुछ समय तक छोड़ दें. 4) फिर 10 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. 5) आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.

झुर्रियों को कम करती है

1) थोड़े से पानी में फिटकरी डालनी है. 2) अब उसे अच्छी तरह मिलाना है. 3) फिर इस पानी से अपनी चेहरे की मसाज करें. 4) थोड़ी देर के लिए त्वचा पर रहने दें. 5) उसके बाद सादे पानी से मुंह धोलें. 6) ऐसा नियमित करने से चेहरे पर झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी.

चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल हटाती है फिटकरी

1) आधा चम्मच फिटकरी लेनी है और इसमें गुलाब जल मिलाना है. 2) फिर इसे अपने चेहरे पर उन हिस्सों पर लगाना है जहां पर ज्यादा अनचाहे बाल हैं. 3) 20 मिनट के बाद गुलाब जल से अपने चेहरे को धो लें. 4) इसके बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं. 5) आंखों के आसपास क्षेत्रों पर इस मिश्रण को लगाने से बचें. 6) आप देखेंगे धीरे-धीरे चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल कम होने लगे हैं.