अगर किसी से पूछा जाए कि दुनिया की सबसे कीमती चीज क्या है तो बेशक वो हीरा  या सोना ही कहेगा. 

अगर हम कहें कि हीरा, सोना या किसी भी बहमूल्य रत्न से महंगी एक लकड़ी है तो क्या आप विश्वास करेंगे?  

ये सच है कि दुनिया की सबसे दुर्लभ लकड़ी की कीमत हीरे और सोने से भी महंगी है.  

तो चलिए हम आपको इस लकड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं. 

जिस लकड़ी की बात हम कर रहे हैं उसका नाम है अफ्रीकी ब्लैकवुड (African Blackwood). 

ये लकड़ी चीन, जापान, भारत, अरब और साउथ ईस्ट एशियन देशों में पाया जाता है.

अगर इसकी कीमत की बात की जाए, तो एक किलोग्राम की कीमत 8 हजार पाउंड यानी 7 लाख रुपए से भी अधिक होती है.

अगरवुड को जापान में क्यानम या क्यारा के नाम से भी जाना जाता है.

इस लकड़ी से इत्र और पर्फ्यूम बनाया जाता है. लकड़ी के सड़ जाने के बाद इसे इत्र के प्रोडक्शन में इस्तेमाल किया जाता है.

यही नहीं, अगरवुड की लकड़ी के राल से ओड तेल भी निकाला जाता है. आपको बता दें कि इस तेल को ही सेंट में इस्तेमाल किया जाता है

आज के वक्त में इस तेल की कीमत 25 लाख रुपये प्रति किलो है!