ब्लड कैंसर का मरीज बना रहें हैं ये शैम्पू, जानिए 

जिन शैम्पू का इस्तेमाल आप अपने बालों को सुंदर और मजबूत बनाने के लिए कर रहे हैं, उनमें से कुछ शैम्पू आपको ब्लड कैंसर का मरीज बना सकते हैं।

शैम्पू में बेंजीन केमिकल

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के नोटिस के अनुसार, Dove, Tresemme, Nexxus, Suave और Tigi ब्रांड के ड्राई शैम्पू में बेंजीन नामक हानिकारक केमिकल पाया गया है।

शैम्पू में बेंजीन केमिकल 

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के नोटिस के अनुसार, Dove, Tresemme, Nexxus, Suave और Tigi ब्रांड के ड्राई शैम्पू में बेंजीन नामक हानिकारक केमिकल पाया गया है।

ड्राई शैम्पू  

ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल बालों को गीला किए बिना पाउडर को स्प्रे करके किया जाता है।

बेंजीन से ब्लड कैंसर का खतरा

नोटिस में बताए गए ब्रांड्स के ड्राई शैम्पू में बेंजीन केमिकल है, जिससे लोगों को ब्लड कैंसर और अन्य कई ब्लड डिसऑर्डर होने का खतरा है।

यूनिलीवर ने वापस मंगाए शैम्पू

यूनिलीवर यूनाइटेड स्टेट्स ने Tressemme, Dove, Suave, Tigi और Nexxus ब्रांड के ड्राई शैम्पू को मार्केट से वापस मंगाया है, जो अक्टूबर 2021 से पहले बन चुके हैं।

बेंजीन से कैंसर की कितनी संभावना

Drugwatch की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंजीन के संपर्क में आने से कैंसर का खतरा 40 फीसदी तक बढ़ सकता है।

शरीर में कैसे पहुंचता है बेंजीन 

कुछ प्रोसेस्ड फूड, कॉस्मेटिक्स जैसे हेयर प्रोडक्ट्स आदि में बेंजीन हो सकता है, इन चीजों के इस्तेमाल से बेंजीन शरीर में चला जाता है।

बेंजीन से अन्य बीमारी 

बेंजीन के संपर्क में आने से एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया, क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया जैसे कैंसर का खतरा हो सकता है।।

प्रोडक्ट्स पर सेफ्टी के सवाल

यह पहला मामला नहीं है जब पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से सेहत को खतरे की बात सामने आई है। इससे पहले भी कुछ प्रोडक्ट्स को सेफ्टी की दृष्टि से खतरा बताया जा चुका है।

अन्य नुकसानदेह प्रोडक्ट्स

पिछले कुछ सालों में जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना, एडजवेल पर्सनल केयर की बनाना बोट जैसे उत्पादों को मार्केट से वापस बुलाया गया है।