करोड़पति बनने के लिए करें ये 5 काम, सपना पूरा होने में नहीं लगेगा समय

सड़क गुजरती महंगी गाड़ी हो या लग्जरी घर, इन्हें देखकर एक बार मन में करोड़पति बनने का सपना आंखों के सामने दौड़ उठता है.

लेकिन मन ऐंठ कर हम अपने काम में लग जाते हैं. जबकि करोड़पति बनना इतना मुश्किल भी नहीं.

अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो इन टिप्स को अपना सकते हैं।

अपनी आमदनी से बचत की रकम को अलग करें।  यह ऐसी रकम होनी चाहिए जिसका इस्तेमाल सामान्य जरूरतों के लिए नहीं बल्की सिर्फ भविष्य के लिए हो। 

अपने खर्च को कंट्रोल करें. जरूरत पर ही रकम का इस्तेमाल करें. ताकि नियमित जमा राशि पर इसका असर न पड़े. खर्च करने से पहले बजट बनाने से मदद मिल सकती है.

बचत की रकम का निवेश नियमित और अनुशासित रूप से करें। इसके लिए SIP या SEP का विकल्प चुन सकते हैं। इससे मूलधन के साथ-साथ अच्छे रिटर्न भी मिलेंगे।

निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। इससे निवेश कहां और कितना करना है यह सब पता चलेगा। साथ ही कोशिश करें कि निवेश डायवर्सिफाई हो। 

हमेशा एक इमरजेंसी फंड रखें ताकि अचानक आई मुसीबत के समय यह आपके काम आ सके।