दिवाली पर फोटो के लिए इन पोज को करें ट्राई, एकदम परफेक्ट आएगी पिक्चर

कोई भी तीज, त्योहार या ओकेजन हो बिना फोटोग्राफी के पूरा नहीं होता है। जब तक सोशल मीडिया पर हम अपनी फोटो अपलोड नहीं कर देते हमारा त्योहार ही पूरा नहीं होता।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही ट्रेंडी और यूनिक दिवाली फोटोशूट पोज जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं और दिवाली के लिए परफेक्ट फोटो क्लिक करवा सकते हैं.

दिवाली के लिए अगर आप कोई कपल पोज की तलाश कर रहे हैं, तो इस तरह से आप दोनों हाथों में दीये लेकर फोटो क्लिक करा सकते हैं। आप अपने पीछे अपने पार्टनर को खड़ा करें और उनके दोनों हाथों में भी दीये दें।

दिवाली पर अगर आप अपनी डीपी के लिए कोई फोटो क्लिक कर आना चाहते हैं, तो इस तरह फूलों और दीयों की रंगोली के पास बैठकर हाथ में एक दिया पकड़े इस तरह से पोज कर सकते हैं।

दिवाली पर अपने होम डेकोर को दिखाने के लिए आप wide-angle में इस तरह से अपने पार्टनर के साथ पोज कर सकते हैं। इस तरह की फोटो बेहद रॉयल और अच्छी फोटोग्राफ लगेगी।

दीपावली के दौरान महिलाएं ढेर सारी तैयारियां करती हैं इस दौरान तैयारियां करते हुए आपको अपनी रेंडम फोटो क्लिक करवा सकते हैं। जिस तरह से इस फोटो में यह महिला दीयों की थाली सजा रही हैं।

दिवाली रोशनी का त्योहार है और अगर यह रोशनी आपकी पिक्चर उसमें भी नजर आए तो आपकी फोटो एकदम परफेक्ट होगी। इस तरह से आप कोई लाइट की सीरीज अपने ऊपर डाल कर प्यारा सा पोज दे सकते हैं।

अगर आपके घर में कोई झूला है तो झूले को लाइटों से डेकोरेट करके आप उस पर अकेले या अपने पार्टनर के साथ फोटो क्लिक करा सकते हैं।

भले ही आप ही इको फ्रेंडली दिवाली मना रहे हैं लेकिन फोटो क्लिक कराने के लिए दो फुलझड़ियां तो जरूर जला सकते हैं। इसके साथ फोटो बेहद प्यार आता है। इस तरह से आप बैठ कर दोनों हाथों में फुलझड़ी लेकर प्यारी सी फोटो क्लिक करवा सकते हैं।

अगर आप अपने बच्चे के साथ दिवाली पर क्यूट सी फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं, तो इस तरह से आप रंगोली और दीयों के पास बैठकर अपने बच्चे को अपनी गोद में बैठा लीजिए और उसके हाथ में थाली पकड़ा दीजिए जिसमें दीये रखे हो। यह फोटो बड़ी प्यारी लगेगी।