Dark Circles से छुटकारा पाने के 7 घरेलू टिप्स
आपकी खूबसूरती आपके चेहरे से शुरू होती है।
लोगों की सबसे पहली नजर आपके फेस पर जाती हैं।
आपकी त्वचा चमकदार है लेकिन आंखों के नीचे काले घेरे हों तो यह आपकी खूबसूरती में दाग लगने जैसा हो जाता है।
हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनको अपनाकर आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को आसानी से दूर कर सकती हैं।
ठंडा दूध
दूध में काॅटन बाॅल को भिगो लें। 20 मिनट के लिए रुई को आंखों पर रखे रहने दें।
गुलाब जल
इसलिए गुलाब जल को ठंडे दूध में बराबर मात्रा में मिलाकर रुई को भिगो लें। फिर उसे अपनी आंखों के ऊपर रखें।
बादाम का तेल
बादाम के तेल में ठंडे दूध को मिलाकर दो कॉटन बॉल्स को भिगो लें और अपनी आंखों के काले घेरे पर लगाए
टमाटर और नींबू
एक चम्मच टमाटर का जूस लीजिए, एक चम्मच नींबू मिलाइए और फिर इस मिक्सचर को आंखों पर लगाइए।
आलू का रस
आलू के रस में पूरी तरह रुई कर भिगोकर आंखों पर रखिए
टी बैग
टी बैग को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दीजिए। जब ये ठंडे हो जाएं, तो इन्हें आंखों पर रखिए. यह प्रॉसेस घर में जितना बार हो सके, करें।
खीरा
खीरे को काटकर फ्रीज में रख दें और फिर इसे आँखों के नीचे रखें। ऐसा दिन में दो बार करने से आंखों के डार्क डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें