ब्लीच से हो सकता है किडनी फेलियर ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल

ब्लीचिंग पाउडर स्किन को चमकाने के अलावा बहुत कुछ करने के लिए प्रयोग किया जाता है। पर आप जानते हैं कि इससे हमारे ऑर्गन को भी भारी नुकसान हो सकता है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

ओसोग्बो विश्वविद्यालय में डर्माटोलॉजिस्ट सियानबोला ने ब्लीचिंग उत्पादों को बहुत खतरनाक बताया है। Experts कहते हैं कि इससे किडनी फेलियर का खतरा रहता है।

ये नुकसान हैं

एक्सपर्ट सियानबोला का कहना है कि लगातार ब्लीच का उपयोग भारी पड़ सकता है। इसके केमिकल से प्राकृतिक सेल्स खत्म हो जाते हैं। ऐसा होने पर स्किन कैंसर भी हो सकता है।

कैसे काम करती है

ब्लीच में मौजूद केमिकल से स्किन तुरंत ब्राइट हो जाती है क्योंकि ये स्किन की लेयर को डैमेज कर देती है. ग्लोइंग चेहरा मिलने के चलते लोग इसे नुकसान को इग्नोर कर देते हैं.

स्किन काला होना

ब्लीच से इंस्टेंट ग्लो मिलता है, लेकिन इसके लगातार उपयोग से स्किन एक समय पर काली पड़ने लगती है। इसलिए इसका कम प्रयोग करें।

फेशियल हेयर

ब्लीच पाउडर में मौजूद केमिकल हमारे फेशियल हेयर कलर को बदल देता है। लेकिन फेस बालों को केमिकल भी नुकसान पहुंचाते हैं।

होम रेमेडीज की लें मदद

चेहरे को निखारने के लिए हल्दी, एलोवेरा या अन्य घरेलू उपचार का उपयोग कर सकते हैं। होमरेमेडीज के कई फायदे हैं और बहुत कम नुकसान।

दीपिका पादुकोण की तरह चाहते हैं पतली कमर, तो अपनाएं उनके सीक्रेट!