Bikni Area के कालेपन को कैसे दूर करें

महिलाओ के इंटिमेट Bikini Area में कालापन होना नाॅर्मल समस्या है

जिसकी वजह से कई बार महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ता है।

तो चलिए बिकनी एरिया के कालेपन को इन घरेलू उपायों से करें दूर –

काॅफी, पिसी चीनी और बादाम का तेल स्क्रब

 1 चम्मच काॅफी, 1 चम्मच पिसी  चीनी और 2-3 चम्मच बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तैयार पेस्ट को Bikni Area में लगाकर हल्के हाथों से 1-2 मिनट मालिश करें और पानी से धो लें।

नींबू, शहद, पिसी चीनी स्क्रब

आधा चमच नींबू का रस लें। इसमें आधा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। थोड़ी-सी पिसी चीनी मिला लें। तैयार स्क्रब को प्रभावित जगह पर हल्के हाथों स्क्रब करें 

बेसन, दही और हल्दी पैक

2 चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी और 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। नहाने से पहले इस पेस्ट को हल्की मालिश करते हुए लगाएं। तकरीबन 10 मिनट बाद मालिश करते हुए उतार लें। नहा लें।

शहद, संतरा और दूध 

इन सभी सामग्री को मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें. इस पेस्‍ट को काले क्षेत्र में लगाएं और लगभग 5 से 10 मिनिट तक मालिश करें. मालिश करने के 10 मिनिट के बाद आप इसे ठंडे पानी से धो लें.

नींबू और गुलाब जल

इसके लिए 1 चम्मच गुलाब जल में 1/2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे रुई की मदद से प्रभावित क्षेत्र में लगा लें. करीब 15-20 मिनट रखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.