ग्लोइंग और निखरी स्किन के लिए रोज रात को चेहरे पर लगाएं ये चीजें

भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत के साथ त्वचा का ध्यान रखना भी टास्क होता है. फिर भी कुछ वक्त अपनी स्किन के लिए निकालें

ग्लोइंग स्किन टिप्स

वैसे तो कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट हैं और पार्लर जाने में भी वक्त लगता है, कुछ नेचुरल चीजें हैं, जो रोज रात को लगाई जाएं तो कुछ दिनों में मिलेगी ग्लोइंग स्किन

गुलाब जल, चंदन का पैक

चंदन पाउडर में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और थोड़ा सा गुलाब जल डालकर स्मूद पैक बना लें, इसे 20 से 25 मिनट लगाने बाद धो दें, कुछ ही दिनो में फर्क दिखेगा

फेशियल ऑयल

बादाम, जोजोबा या फिर जैतून, अपनी मनपसंद से कोई तेल ले लें और कुछ बूंद हाथों में लेकर मसाज करें, इससे स्किन ग्लोइंग और चमकदार बनेगी

कच्चा दूध, हल्दी

कच्चा दूध स्किन से टैनिंग हटाने के लिए काफी कारगर है. अगर धूप से त्वचा काली हो गई है तो रोज कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाएं

खीरा और एलोवेरा

एलोवेरा जेल और खीरा के रस के मिलाकर रोज रात को चहरे पर लगाएं इससे ड्राईनेस दूर होगी और चेहरे पर नई चमक आएगी

गुलाब जल और ग्लिसरीन

गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर रातभर चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, इससे त्वचा मुलायम बनी रहती है और ग्लो आता है

दमकती त्वचा का रामबाण इलाज है लौकी... बस इस तरीके से करें सेवन