Vivo का नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y75 5G भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। Vivo Y75 5G को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे Vivo Y75 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। फोन को भारत में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन लॉन्च किया जा सकता है। अगर लीक रिपोर्ट की बात करें, तो स्मार्टफोन को Dimensity 700 चिपसेट के साथ ही 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। वीवो की तरफ से फिलहाल किसी अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Vivo Y75 5G

Vivo Y75 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 7nm बेस्ड ऑक्टा-कोर चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz होगी। फोन को 6GB और 8जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।

इसका मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 50-मेगापिक्सल या फिर 64-मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करेगी।

आगे पढ़ें: Realme Buds Air 3: Realme लॉन्च करने जा रहा जबरदस्त Earbuds, एक साथ दो Smartphone से कर पाएंगे कनेक्ट, 30 घंटे तक चलेगा

वीवो Y21A की स्पेसिफिकेशंस

वीवो Y21A भारत में लेटेस्ट Y सीरीज डिवाइस है. इसमें 6.51 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन Helio P22 चिपसेट से संचालित है और इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऐड किया गया है।  इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। Vivo Y21A में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.

Vivo Y75 5G भारत में कीमत (लीक)

महेश टेलीकॉम के अनुसार, भारत में वीवो Y75 5G के 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 20,990 रुपये होगी। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ऑरोरा में बेचा जाएगा।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *