UPSC CDS Exam 2022 Notification:  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-I 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में कुल 341 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 11 जनवरी 2022 तक upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CDS Exam 2022

यूपीएससी सीडीएस-1 का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा। 18 जनवरी से 24 जनवरी 2022 के बीच आवेदन वापस लेने का भी मौका दिया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दी गई रिक्तियां केवल अस्थायी हैं और इन्हें किसी भी समय बदला जा सकता है। यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2022 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

UPSC CDS Exam 2022 वैकेंसी डिटेल्स

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून (IMA) – 100 पद
  • इंडियन नवल एकेडमी, एझिमाला (INA) – 22 पद
  • एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद – 32 पद
  • ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (पुरुष) (OTA) – 170 पद
  • ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (महिला) (OTA) – 17 पद

यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा 2022 के लिए योग्यता

उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा 2022 के लिए निर्धारित योग्यता मानदंड की जानकारी आयोग द्वारा किए जाने वाले नोटिफिकेशन से ले पाएंगे। हालांकि, पिछले वर्ष यानि 2021 की अधिसूचना के अनुसार सीडीएस परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। हालांकि, नौसेना अकादमी के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। वहीं, वायुसेना अकादमी के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री (10+2 स्तर तक भौतिकी एवं गणित विषयों सहित) अथवा इंजीनिरिंग में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • यूपीएससी सीडीएस I पंजीकरण शुरू : 22 दिसंबर, 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 जनवरी, 2022
  • सीडीएस I परीक्षा 2022 की आयोजन तिथि : 10 अप्रैल, 2022

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि किसी भी तारीख में कोई बदलाव होता है, तो यूपीएससी की ओर से आधिकारिक अधिसूचना के जरिये सूचित किया जाएगा।

यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा 2022 आयु सीमा 

आईएमए : अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।
नेवल एकेडमी – अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।
इंडियन एयर फोर्स एकेडमी :  अभ्यर्थी का जन्म  02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।

आगे पढ़ें: Bihar Health Department Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में जूनियर रेजिडेंट के एक हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ति, जानें आवेदन की पुरी प्रक्रिया

यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा 2022 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

यूपीएससी सीडीएस-1 परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में सीधे लिंक के साथ इस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें, इस पर विस्तृत जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC CDS I 2022 परीक्षा के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

 

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *