बिहार खबरें

गोपालगंज: ससुर का शव लेकर लौट रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत, मां के साथ बेटी का भी उजड़ गया सुहाग 

बिहार: गोपालगंज में ससुर का शव लेकर लौट रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत । गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हो गई। एक अनियंत्रित ट्रक ने एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ससुर का शव लेकर आ रहे दमाद की मौत हो गई। एंबुलेंस चालक भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजकुमार साह के रूप में की गई। वे बरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

गोपालगंज में ससुर का शव लेकर लौट रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत

गोपालगंज में ससुर का शव लेकर लौट रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि शु्क्रवार की सुबह गोरखपुर से मृतक राजकुमार साह अपने ससुर विश्वनाथ साह का शव लेकर सिधवलिया थाने के शाहपुर गांव जा रहे थे। रास्ते में एबुलेंस ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे एंबुलेंस एनएच-27 पर सोनबरसा के पास ट्रक से टकरा गयी। जिससे एंबुलेंस में राजकुमार साह की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

आगे पढ़ें: बिहार में मिला देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

हादसा होने की सूचना पर पहुंची बरौली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के ससुर काफी दिनों से गोरखपुर में भर्ती थे। उनके मौत हो जाने के बाद परिजन व मृतक एम्बुलेंस से शव को गोरखपुर से अपने घर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

मां के साथ बेटी का भी उजड़ गया सुहाग 

विश्‍वनाथ साह की मौत से परिवार में मातम पसरा था। इसी दौरान हादसे में राजकुमार की मौत की खबर मिली। इसके बाद तो जैसे लोगों को सदमा लग गया। किसी को विश्‍वास नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है। बताया जाता है कि चालक को झपकी आने के कारण यह घटना हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *