बिहार: पटना पुलिस स्पोर्ट्स बाइक चलाने वालों की कर रही है तलाश । सड़क से लेकर घर के बाहर और अपार्टमेंट में घुसकर चेन स्नेचिंग की वारदात कर शातिर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। शातिरों को पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन इनकी संख्या का आकलन भी पुलिस नहीं कर पा रही है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि जितनी भी वारदात हो रही है उसमें 80 फीसद मामलों में शातिरों ने स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल किया है। ऐसे में सभी थाने स्पोर्ट्स बाइक का नंबर दर्ज कर उनका सत्यापन कर रही है। हाल के दिनों में सत्यापन में आठ से अधिक बाइक का नंबर फर्जी पाया गया है।

पटना पुलिस स्पोर्ट्स बाइक चलाने वालों की कर रही है तलाश

पटना पुलिस स्पोर्ट्स बाइक चलाने वालों की कर रही है तलाश

कोतवाली पुलिस को एक दर्जन संदिग्ध नंबर मिले हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी बताते है कि अपराधी ज्यादातर वारदात में पल्सर और अपाचे बाइक का इस्तेमाल करते थे। अब इससे भी आधुनिक बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये चंद सेकेंड में रफ्तार पकड़ लेती है। दुर्घटना की आशंका के चलते पुलिस इनका पीछा नहीं करती। इसकी जगह पुलिस चौक चौराहों पर ऐसी बाइक का नंबर नोट कर रही है और फिर उसका डिटेल निकाल रही है।

पटना पुलिस स्पोर्ट्स बाइक चलाने वालों की कर रही है तलाश

हाल ही में पुनाईचक में चेन स्नेचिंग के दौरान ठेकेदार को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से स्पोट्र्स बाइक मिली है। इसकी वजह से पुलिस लुटेरों तक आसानी से पहुंच गई। पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने भी हाल के दिनों में ऐसी चार बाइक जब्त की थी। ये अन्य जिलों से चोरी की गई थी और उससे शराब की तस्करी हो रही थी। बाइक का नंबर भी दूसरे के नाम पर था, जिनको इस बात की भनक तक नहीं थी।

आगे पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश कुमार ने कि 9 बड़ी घोषणाएं, महिलाओं को BPSC तथा UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए दिया 1 लाख का प्रोत्साहन

80 फीसद चेन व मोबाइल स्नेचिंग के दौरान स्पोर्ट्स बाइक का हुआ इस्तेमाल। 15 से अधिक बाइक नंबरों का सत्यापन हर दिन कर रही सभी थाने की पुलिस। 08 से अधिक बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर निकला फर्जी, तलाश में जुटी पुलिस।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *