Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022: कोविड संक्रमण के बाद कई लोगों की नौकरी छूट गई है। ऐसे में अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं और पैसों की दिक्कत आ रही है तो आप सरकार की मदद (Small Business Govt Loan Scheme) से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पीएम मुद्रा लोन योजना (Pm mudra loan yojana) सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत आपको लोन (e mudra loan) मिल सकता है। खासकर आप अपने घर की किसी महिला के नाम से आवेदन करते हैं तो आपको आसानी से लोन (PMMY) मिल जाएगा। इसके तहत तीन तरह के लोन ऑफर की जाती हैं, जिसका नाम शिशु, किशोर और तरुण है। मुद्रा लोन योजना (Mudra loan scheme 2022) का लाभ उठाने के लिए बैंकों या लोन संस्थानों को कोई गारंटी देने या गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। मुद्रा लोन (Mudra Loan Government Loan 2022) का पुनर्भुगतान ईएमआई विकल्पों के साथ 3 साल से 5 साल तक होता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ? (Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना (Pradhan mantri mudra yojana 2022) की शुरुआत 2015 में की थी। इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबार को बिना किसी जमानत के लोन मुहैया कराना है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति खुद का व्यापार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के बैंकों से 10 लाख रुपए तक का लोन (Pmmy loan) ले सकते थे। साथ ही इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना (Mudra yojana) में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाले खर्चों का पेमेंट उससे कर सकता है।
आगे पढ़ें: कम पूँजी में बिज़नेस कैसे शुरू करें | Low Investment Business Ideas In Hindi
मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं ? (What are the types of Mudra loans)
मुद्रा लोन (Mudra loan details) उन लोगों के लिए एक आसान जरिया है जो बिजनेस शुरू करने के लिए लोन मुहैया कराता है। अगर किसी के पास कोई बिजनेस प्लान है मगर उसके लिए कोई पूंजी और गारंटर नहीं मिल रहा है तो फिर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pm mudra loan) एक आसान रास्त बन सकता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra scheme 2022) के तहत तीन तरह से लोन मिलता है। अपनी जरूरत के हिसाब से शिशु, किशोर और तरूण लोन के तहत बैंक में अप्लाई (Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi) किया जा सकता है।
शिशु लोन (Shishu loan)
अगर आप अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं और आर्थिक मदद की तलाश कर रहे हैं तो इसके तहत अधिकतम 50,000 रुपये का लोन ले सकते हैं। 5 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि के साथ इसकी ब्याज दर 10% से 12% सालाना है।
किशोर लोन (Kishore loan)
अगर आपका व्यवसाय पहले ही शुरू हो चुका है , लेकिन अभी तक स्थापित नहीं हुआ है तो इसके तहत आप 50,000 से 5 लाख रुपये के बीच लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi) ले सकते हैं। ब्याज की दर लोन देने वाली संस्था के आधार पर अलग-अलग होती है। व्यवसाय की योजना के साथ-साथ आवेदक का क्रेडिट रिकॉर्ड ब्याज दर तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।लोन भुगतान की अवधि बैंक द्वारा तय की जाती है।
तरुण लोन (Tarun loan)
यह लोन उन लोगों के लिए है, जिनका व्यापर स्थापित हो चुका हो और उसे बढ़ाने और संपत्ति की खरीद के लिए धन की आवश्यकता हो, इसमें लोन की राशि 5 लाख से 10 लाख के बीच है। ब्याज दर और भुगतान की अवधि योजना और आवेदक के क्रेडिट रिकॉर्ड पर आधारित होती है।
आगे पढ़ें: आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले | How to open Aadhar Card center in hindi
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य (Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022)
कॉमर्शियल वाहन
ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, माल परिवहन वाहनों, 3-पहिया, ई-रिक्शा आदि जैसे कॉमर्शियल वाहनों की खरीद के लिए लोन प्रदान करना।
सर्विस सेक्टर की गतिविधियां
सैलून, जिम, टेलरिंग की दुकानें, दवाई की दुकानें, ड्राई क्लीनिंग सहित अन्य छोटी दुकान आदि का व्यवसाय शुरू करने के लिए।
व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियां
दुकानों, सेवा उद्यमों, व्यापार, व्यावसायिक गतिविधियों और गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों की स्थापना के लिए।
आगे पढ़ें: गांव में शुरु करें ये 20 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा | Village Business Ideas in Hindi
मुद्रा लोन योजना के के लाभ (Benefits of Mudra Loan Scheme)
मुद्रा लोन प्रमुख रूप से दुकानदारों, व्यापारियों, विक्रेताओं और एमएसएमई को विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगाया जाता है। मुद्रा योजना (e mudra) भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं के अंतर्गत आती है। लोन की राशि का उपयोग टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में भी किया जा सकता है। सभी गैर-कृषि उद्यम अर्थात आय सृजन गतिविधियों में लगी छोटे व्यवसाय मुद्रा लोन का लाभ (Mudra loan eligibility) उठा सकती हैं। मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi) का लाभ मुद्रा कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है।
- इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोन लिया जा सकता है।
- इसके लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं चुकानी पड़ती।
- लोन भुगतान अवधि को पांच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
- लोन लेने वाले को मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जिस का उपयोग कारोबारी जरूरत पर आने वाले खर्च के लिए कर सकता है।
आगे पढ़ें: घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानिए 18 तरीके हिंदी में | Ghar baithe paise kaise kamaye 2021
मुद्रा कार्ड (Mudra card)
मुद्रा लोन (Pradhanmantri mudra loan yojana) लेने वाले लाभार्थी को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह मुद्रा कार्ड लाभार्थी डेबिट कार्ड की तरह उपयोग कर सकता है। मुद्रा कार्ड के माध्यम से लाभार्थी अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम से पैसे निकाल पाएगा। इस कार्ड का उपयोग अपने व्यापार से संबंधित जरूरत पूरी करने के लिए कर सकते हैं।
आगे पढ़ें: फेसबुक दे रहा है बिजनेस लोन: बिजनेस के लिए फेसबुक दे रहा है 50 लाख रुपये तक का लोन, चेक करें डीटेल्स
मुद्रा लोन की विशेषताएं (Features of Mudra Loan)
ब्याज दर: अलग-अलग बैंक में अलग-अलग
गारंटी / सुरक्षा: आवश्यक नहीं है
न्यूनतम लोन राशि: तय नहीं
अधिकतम लोन राशि: 10 लाख तक
पुनर्भुगतान अवधि : 3 साल से 5 साल तक
प्रोसेसिंग फीस: शून्य
मुद्रा योजना के प्रकार: शिशु, किशोर और तरुण
मुद्रा योजना का लाभ : केवल मैन्यूफैक्चरिंग, व्यापार और सर्विस सेक्टर में लगे व्यक्तियों, SME, MSME, व्यवसायों द्वारा लिया जा सकता है।
मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक (Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022)
- कॉरपोरेशन बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक (icici mudra loan)
- j&k बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union bank mudra loan)
- आंध्र बैंक (Andhra bank e mudra loan)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- देना बैंक
- आईडीबीआई बैंक (sbi e mudra)
- कर्नाटक बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (Pnb e mudra loan)
- तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
- एक्सिस बैंक (Axis bank mudra loan)
- केनरा बैंक (canara bank mudra loan)
- फेडरल बैंक
- इंडियन बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- सरस्वत बैंक
- यूको बैंक (Uco bank mudra loan)
- बैंक ऑफ़ बरोदा (bank of baroda mudra loan)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- एचडीएफसी बैंक (Hdfc mudra loan)
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभार्थी (Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022)
- सोल प्रोपराइटर
- पार्टनरशिप
- सर्विस सेक्टर की कंपनियां
- माइक्रो उद्योग
- मरम्मत की दुकानें
- खाने से संबंधित व्यापार
- विक्रेता
- ट्रकों के मालिक
- माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म
Mudra Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज (Mudra loan eligibility documents)
- बिज़नेस प्लान
- एप्लीकेशन फॉर्म
- यदि लागू हो तो आवेदक और सह-आवेदक की पासपोर्ट साइज़ की तस्वीरें
- आवेदक और सह-आवेदकों के केवाईसी दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
- निवास का प्रमाण (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बैंक विवरण, आदि)
- इनकम प्रूफ, जैसे कि आईटीआर, सेल्स टैक्स रिटर्न, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, इत्यादि
- एक विशेष श्रेणी, जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, आदि (यदि लागू हो) का प्रमाण
- व्यवसाय का पता और कार्यकाल प्रमाण, यदि लागू हो
- रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस या प्रमाण पत्र
आगे पढ़ें: बिजली का बिल कम कैसे करें | How to reduce electricity bill
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (Mudra Loan 2022 Online Apply)
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in से लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- वेबसाइट पर तीनों तरह के लोन का ऑप्शन है। आप जो भी लोन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करें।
- इसके बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Mudra loan application form) में सारी जानकारियों को भरें।
- इस फॉर्म में आम जानकारियों के अलावा आपको बिजनेस शुरू करने की जगह के बारे में भी बताना होगा।
- अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
- फॉर्म भरते समय आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।
- फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बाद अपने बैंक या किसी भी बैंक में जाकर सारे डॉक्यूमेंट जमा करें।
- इस दौरान बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे आपके कारोबार और काम की जानकारी ले सकता है।
- इसके बाद वो आपके लोन को मंजूरी देता है। लोन के लिए आवेदन के कुछ ही दिनों में आपको एक मुद्रा डेबिट कार्ड मिलेगा और इस कार्ड में आपके लोन की राशि जमा कर दी जाएगी। जिसका इस्तेमाल आप अपने कारोबार को शुरू करने लिए कर सकेंगे।
आगे पढ़ें: जैविक खेती की पूरी जानकारी | Organic farming information in hindi
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 में आवेदन कैसे करें ? (Pradhan mantri mudra yojana application form)
- सबसे पहले आप किस बैंक/वित्तीय संस्थान से लोन लेना चाहते हैं, यह तय कर लें। आवेदक (Mudra loan form) एक से अधिक बैंकों का चयन कर सकता है। बैंक को दस्तावेजों के साथ लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
- मुद्रा लोन (Pm mudra loan) के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज जमा करने होते हैं। मुद्रा लोन आवेदन, बिजनेस प्लान या प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि।
- एक से ज्यादा आवेदकों की स्थिति में पार्टनरशिप संबंधी दस्तावेज (डीड), टैक्स रजिस्ट्रेशन, बिजनेस लाइसेंस आदि। दस्तावेजों की संख्या लोन की राशि, व्यापार की प्रकृति, बैंक नियमों आदि के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है।
- जैसे- निवास के प्रमाण संबंधी दस्तावेज, जैसे टेलीफोन बिल/बिजली बिल आदि। आवेदक की 6 महीने से कम पुरानी तस्वीरें, मशीन या अन्य सामग्री का कोटेशन जिसे खरीदना चाहते हैं, साथ ही जहां से खरीदेंगे उस सप्लायर/दुकानदार के बारे में जानकारी, श्रेणियां (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक), अगर लागू हो तो पिछले दो वर्षों की बैलेंस शीट और प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट (दो लाख से ऊपर के लोन पर)।
- मुद्रा लोन के लिए उस सरकारी या किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान में आवेदन देना होगा, जो मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi) देता हो। आवेदन के लिए आपके कारोबार की पूरी जानकारी/प्लान सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
- आवेदन सही पाए जाने पर बैंक या वित्तीय संस्थान मुद्रा लोन पास करेगा और आवेदक को मुद्रा कार्ड (डेबिट कार्ड) प्रदान किया जाएगा। आप इससे अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं।
आगे पढ़ें: पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये | PM Modi Health ID Card 2021 In Hindi
मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर (Mudra loan customer care number)
- नेशनल : 1800 180 1111 और 1800 11 0001
- उत्तर प्रदेश: 18001027788
- उत्तराखंड: 18001804167
- बिहार: 18003456195
- छत्तीसगढ़: 18002334358
- हरियाणा: 18001802222
- हिमाचल प्रदेश:18001802222
- झारखंड: 1800 3456 576
- राजस्थान: 18001806546
- मध्य प्रदेश: 18002334035
- महाराष्ट्र:18001022636
गांव-कस्बों यहां तक छोटे शहरों के बैंकों से इस लोन (Pm e mudra loan) को पाना टेढ़ी खीर है। मुद्रा लोन आसानी से नहीं मिलता। बैंक अक्सर मुद्रा लोन देने में आनाकानी करते हैं। अगर आप भी बैंकों के रवैये से त्रस्त हैं तो हम आपको मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दे रहे हैं, जिनपर मुद्रा लोन नहीं देने वाले बैंकों की शिकायत की जा सकती है।
क्रम संख्या | बैंक | अधिकारी | नंबर | ई-मेल |
1 | Allahabad Bank | Sudhanshu Gaur GM | 033-22622883, | Ho.Sme@allahabadbank.in |
2 | Andhra Bank | M Sreenivasa Rao GM | 040-23252352 | sme@andhrabank.co.in |
3 | Bank of Baroda | Purnima Rao GM | 022-66985857 | GM.SME.BCC@bankofbaroda.com |
4 | Bank of India | Shri Mina Ketan Das GM | 022-66684839 | Mina.Das@bankofindia.co.in |
5 | Bank of Maharashtra | Mr. Vasant Mhaske | GM 02025614206, 020-25614264 | Dgmpri@mahabank.co.in |
6 | Canara Bank | Sri. D.Madhavaraj GM | 080-22248409 | madhavarajd@canarabank.com |
7 | Central Bank of India | Shri.S.S.Rao GM | 022-61648740 | dgmmsme@centralbank.co.in |
8 | Corporation Bank | G M Bellad GM | 0824-2861412, 2861821 | hosme@corpbank.co.in |
9 | Indian Bank | Mr. Veeraraghavan B DGM | 044-28134542 | veeraraghavan.b@indianbank.co.in |
10 | Indian Overseas Bank | Anilkumar loothra | 044-28889250 | anilkumarloothra@iobnet.co.in |
11 | Punjab & Sind Bank | Sh. H.M. SINGH GM | 011-25812931 | HO.PS@PSB.CO.IN |
12 | Punjab National Bank | Ms. Neerja Kumar GM | 011-23312625 | neerja_kumar@pnb.co.in |
13 | State Bank of India | S Kalyanram GM | 022-22740510 | gm.micofinance@sbi.co.in |
14 | Syndicate Bank | Prasanna Kumar S J GM | 080-22204564 | corbd@syndicatebank.co.in |
15 | UCO Bank | M K SURANA GM | 033-44558027 | msme.calcutta@ucobank.co.in |
16 | Union Bank of India | P NARSIMHA RAO GM | 022-22892201 | pnarasimharao@unionbankofindia.com |
17 | United Bank of India | Naresh Kumar Kapoor GM | 033-22480499 | gmact@unitedbank.co.in |
15 | UCO Bank | M K SURANA GM | 033-44558027 | msme.calcutta@ucobank.co.in |
16 | Union Bank of India | P NARSIMHA RAO GM | 022-22892201 | pnarasimharao@unionbankofindia.com |
17 | United Bank of India | Naresh Kumar Kapoor GM | 033-22480499 | gmact@unitedbank.co.in |
MUDRA Loan Yojana FAQ
Q: मुद्रा लोन योजना क्या है ?
Ans: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) एक नॉन-कॉर्पोरेट, नॉन-एग्रीकल्चर लघु/लघु उद्यमों को 10 लाख तक का लोन देने के लिए 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई है। मुद्रा लोन वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी से लिया जा सकता है। अगर कोई महिला मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कोई महिला करती है तो उसे 0.25 फीसदी कम ब्याज दर पर यह उपलब्ध कराया जाता है।
Q: मुद्रा लोन के लिए कौन कर सकता है आवेदन ?
Ans: इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन महिला हो या पुरुष कोई भी कर सकता हैं। इसके लिए आपको चुने गए सरकारी एवं प्राइवेट बैंक की ब्रांच में जाना होगा और वहां जाकर वे इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदक को बैंक में जाकर इससे जुड़ी सभी जानकारी भी मिल जाएंगी। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Q: मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए कितनी उम्र सीमा होनी चाहिए ?
Ans: मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए आयु 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
Q: मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans: मुद्रा लोन तीन प्रकार के होते हैं
- शिशु मुद्रा लोन
- किशोर मुद्रा लोन
- तरुण मुद्रा लोन
Q: कौन ले सकता है मुद्रा लोन का फायदा
Ans: मुद्रा लोन छोटे कारोबारियों और संस्थांओं की मदद के लिए बांटे जा रहे हैं। योजना के जरिए प्रोपराइटरशिप फर्म, सर्विस सेक्टर की इकाई, छोटी निर्माण इकाई, दुकानदार, पार्टनरशिप फर्म, रिपेयर शॉप, फल सब्जी विक्रेता, छोटे उद्योग, होटल, फूड प्रोसेसिंग ईकाई के लिए कर्ज लिया जा सकता है।
Q: मुद्रा लोन कितने ब्याज दर पर मिलता है ?
Ans: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग ब्याज दर तय की गई है। वहीं कारोबार के स्तर और क्षमता के आधार पर भी दरें तय होती है। मुद्रा लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है। वहीं तरुण मुद्रा लोन के लिए 16 फीसदी तक ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है।
Q: मुद्रा लोन का मकसद क्या है ?
Ans: इस स्कीम को शुरू करने के कई मकसद हैं। सबसे बड़ा मकसद एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है। जिससे रोजगार में तेजी आए और बेरोजगारी घटे। यह लोन वेंडर्स, ट्रेडर्स और दुकानदारों को दिया जाता है। माइक्रो यूनिट को इक्विपमेंट्स के लिए भी यह लोन मिलता है। कमर्शियल पर्पस से वाहन खरीदने के लिए यह लोन मिलता है। इसके अलावा कृषि से संबंधित काम, जैसे मक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन जैसे कामों के लिए भी यह लोन उठाया जा सकता है। हालांकि कृषि संबंधित कामों और खेती के लिए यह लोन नहीं मिलता है।
Q: मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है ?
Ans: जब आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो तय एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आइडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार, वोटर आईडी, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस देना होगा और एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस बिल, पानी बिल आदि और बिजनेस सर्टिफिकेट सबमिट करने होंगे।
Q: मुद्रा कार्ड कब मिलता है?
Ans: मुद्रा लोन लेने वाले लाभार्थी को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह मुद्रा कार्ड लाभार्थी डेबिट कार्ड की तरह उपयोग कर सकता है। मुद्रा कार्ड के माध्यम से लाभार्थी अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम से पैसे निकाल पाएगा। इस कार्ड का उपयोग अपने व्यापार से संबंधित जरूरत पूरी करने के लिए कर सकते हैं।
Q: मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Ans: सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर आपको शिशु, किशोर और तरुण का ऑप्शन आएगा। इसका चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। आपको एप्लीकेशन फॉर्म इस पेज से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा। अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा। अब आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होगा। आपकी एप्लीकेशन के सत्यापन के बाद एक महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
Q: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 में आवेदन कैसे करें ?
Ans: इस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक लाभार्थी लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह अपने नजदीकी सरकारी बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में अपने सभी दस्तावेजों के साथ जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं वहां जाकर एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भर दें और उसके साथ अपने सभी दस्तावेजों को अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें।
Q: मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर
Ans
- नेशनल : 1800 180 1111 और 1800 11 0001
- उत्तर प्रदेश: 18001027788
- उत्तराखंड: 18001804167
- बिहार: 18003456195
- छत्तीसगढ़: 18002334358
- हरियाणा: 18001802222
- हिमाचल प्रदेश:18001802222
- झारखंड: 1800 3456 576
- राजस्थान: 18001806546
- मध्य प्रदेश: 18002334035
- महाराष्ट्र:18001022636