भारत के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू हो रही लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड दौरे पर टीम की अगुवाई करने वाले कुसल परेरा इस सीरीज से बाहर (Kusal Perera out of limited over series) हो सकते हैं। परेरा को इंग्लैंड दौरे पर कंधे में चोट लगी थी, लेकिन उस समय उन्होंने खेलने का फैसला किया था।
खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में परेरा की जगह पर दसुन शनाका को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। परेरा की कप्तानी में श्रीलंका को इंग्लैंड के हाथों वनडे और टी-20 दोनों में ही इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी।
न्यूजवायर’ के साथ बातचीत करते हुए श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा, ‘मेडिकल टीम ने उनको एक इंजेक्शन दिया है जिसकी वजह से उन्होंने कल और आज टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं की थी। हमको कल कॉल लेनी होगी, लेकिन वह बिलकुल भी सही नहीं लग रहे हैं।’ परेरा को इंग्लैंड टूर पर कंधे में चोट लगी थी, लेकिन टीम के कप्तान और सबसे अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने खेलने का फैसला किया था। 18 जुलाई को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना है ऐसे में परेरा का फिट होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
परेरा के सीरीज से बाहर (Kusal Perera out of limited over series) जााने से श्रीलंका टीम के लिए बड़ा झटका
परेरा अगर इस सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो यह श्रीलंका टीम के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है। कुशल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलाका पहले ही बायो-बबल का उल्लंघन करने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है।
ऐसे में अगर परेरा भी फिट नहीं हो पाते हैं तो श्रीलंका बल्लेबाजी काफी कमजोर पड़ सकती है। श्रीलंका को भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हाल ही में बैटिंग कोच और कैंप में कोरोना के केस सामने आने के बाद इस सीरीज को रिशेड्यूल करना पड़ा था।