Indian Railways Recruitment 2021: दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 है।
दक्षिण पूर्व रेलवे की विभिन्न कार्यशालाओं में कुल 1785 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं।

Indian Railways Recruitment 2021

Indian Railways Recruitment 2021 महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 15 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 दिसंबर 2021

Indian Railways Recruitment 2021 रिक्ति विवरण

खड़गपुर वर्कशॉप – 360 पद
सिग्नल एंड टेलीकॉम (वर्कशॉप)/खड़गपुर – 87 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर – 120 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर – 28 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/खड़गपुर – 121 पद
डीजल लोको शेड/खड़गपुर – 50  पद
सीनियर डी (जी) / खड़गपुर – 90 पद
TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर – 40 पद
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर- 40 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी – 36 पद
सीनियर डीईई (जी) / चक्रधरपुर – 93 पद
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर – 30 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/चक्रधरपुर – 65 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा – 72 पद
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी – 100 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिनी – 7 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/चक्रधरपुर – 26 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंडामुंडा – 50 पद
डीजल लोको शेड/बोंडामुंडा – 52 पद
सीनियर डीईई (जी)/आद्रा – 30 पद
कैरिज और वैगन डिपो/आद्रा – 30 पद
कैरिज और वोगन डिपो/आद्रा – 65 पद
डीजल लोको शेड/बीकेएससी- 33 पद
TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/एडीआरए – 30 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी – 31 पद
फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट/झारसुगुड़ा – 25 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/एडीआरए – 24 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो रांची – 30 पद
सीनियर डीईई (जी) / रांची – 30 पद
TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची- 10 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची – 10 पद

Indian Railways Recruitment 2021 के आयु सीमा

इन पदों के आवेदन करने के लिए, 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 15 वर्ष की आयु और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, नियमों के अनुसार कुछ आयु संबंधों की अनुमति है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए आवेदन करने से पहले विस्तृत आधिकारिक अधिसूचना देखें।

आगे पढ़ें: BPNL Recruitment 2021: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2325 पदों पर हो रही है बहाली, जल्द करें आवेदन

Indian Railways vacancy 2021 योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। साथ ही उसने संबंधित ट्रेड में ITI कर रखा हो।

Indian Railways Recruitment 2021 आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन फीस 100 रुपये हैं। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस नहीं है।

Indian Railways Recruitment 2021 के लिए ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *