गया में दम घुटने से 3 बच्चे समेत मां की मौत, बोरसी से उठा धुआं बना काल

गया में दम घुटने से 3 बच्चे समेत मां की मौत: गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मालती गांव में रहने वाली महिला और उसके तीन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। गांव के लोगों और पुलिस का कहना है कि घर में सर्दी से बचने के लिए बोरसी जल रही थी। धुएं से सभी का दम घुट गया है। बता दें कि मृतक के परिजन दूसरे प्रदेश में मजदूर का काम करते हैं। वहीं, ये गांव में रहकर जीवनयापन करते थे। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह जब देर तक घर का दरवाजा बंद दिखा, तो लोगों ने पड़ताल शुरू की। इस दौरान उन्होंने पाया कि सभी का शव बेड पर पड़ा था।

गया में दम घुटने से 3 बच्चे समेत मां की मौत

गया में दम घुटने से 3 बच्चे समेत मां की मौत

महिला की सास शुक्रवार सुबह गांव में किसी वृद्धा की मौत की खबर सुनकर उसके यहां चल गई थी। इधर, उसकी बहू विभा देवी अपने बच्चों के साथ घर में बोरसी जलाकर सो रही थी। थोड़ी देर बाद विभा की सास जब वापस लौटी और अपनी बहू को दरवाजा खोलने को कहा तो अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। ऐसे में कोई जवाब नहीं आने पर सास ने गुस्से में आकर जोर से दरवाजा पीटा तो दरवाजा अपने आप खुल गया। सास अंदर गई तो देखा कि विभा व उसके तीनों बच्चों जमीन पर बेसुध पड़े थे।

गया में दम घुटने से 3 बच्चे समेत मां की मौत

इसके बाद सास ने जोर से रोना धोना शुरू कर दिया। इस बीच मालती गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घर के अंदर स्थिति को भांप जब बेड पर पड़े विभा व उसके बच्चों के नब्ज टटोले तो वह भी दंग रह गए। सभी के सभी मृत पड़े थे। गांव वालों ने घटना की सूचना अतरी पुलिस व प्रशासन को दी। इस बीच मालती गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घर के अंदर स्थिति को भांप जब बेड पर पड़े विभा व उसके बच्चों के नब्ज टटोले तो वह भी दंग रह गए। सभी के सभी मृत पड़े थे। गांव वालों ने घटना की सूचना अतरी पुलिस व प्रशासन को दी।

आगे पढ़ें: बिहार में कोरोना को लेकर जारी पाबंदियां 6 फरवरी तक बढ़ीं, शादी में केवल 50 लोगों को इजाजत

मृतकों में 35 वर्षीय महिला विभा देवी व उसकी 10 वर्षीय पुत्री सिमरन कुमारी, 4 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी और 8 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार शामिल हैं। मौत की खबर पूरे पंचायत में आग की तरह फैल गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अतरी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं, घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जिसे पुलिस बल द्वारा समझाने की कोशिश की जा रही है। घटना के संबंध में बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है, परिजनों की रजामंदी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।