बिहार के सीतामढ़ी में देर रात निजी क्लीनिक में अपराधियों ने डॉक्टर और नर्स को मारी गोल । शहर के चर्चित सर्जन डॉ. शिवशंकर महतो को बदमाशों ने राजोपट्टी परिसदन के सामने उनके निजी नर्सिंग होम में घुसकर गोली मार दी। गोलीबारी में नर्सिंग होम में मौजूद एक नर्स की मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर रात करीब 12.30 बजे की है। जख्मी हालत में डॉक्टर को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर को तीन गोलियां लगी है।
सीतामढ़ी सदर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली लगने से नर्स की मौत हो गयी है। डॉक्टर की हालत गंभीर बनी है। फिलहाल डॉक्टर का इलाज चल रहा है। पुलिस अपने स्तर मामले की जांच शुरू कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। क्लिनिक में मौजूद कंपाउंडर के मुताबिक़, अपराधी चार से पांच की संख्या में थे और सब के हाथों में हथियार थे।
सीतामढ़ी में देर रात निजी क्लीनिक में अपराधियों ने डॉक्टर और नर्स को मारी गोल
इधर, घायल डॉक्टर का इलाज कर रहे डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें तीन गोलियां सीना, हाथ और पैर में लगी है। ऑपरेशन किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डॉक्टर शिवशंकर महतो देर रात करीब साढ़े बारह बजे कहीं से क्लीनिक पर लौटे थे। वे नर्सिंग होम के कैंपस में गाड़ी पार्क कर रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।
हॉस्पिटल के स्टाफ़ ने बताया कि गोली की आवाज़ सुनकर दहशत में उन्होंने कमरे में खुद को बंद कर लिया। पूरे क्लिनिक में खून के धब्बे वारदात की भयावहता को दर्शा रहे थे। चारों ओर खून के धब्बे दिख रहे थे। उधर मौक़े पर दल बल के साथ पहुंचे एसपी हरकिशोर राय मामले की तफ़तीश में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वारदात का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है। चूंकि डॉक्टर ने दो-दो शादियां की है जिसका विवाद भी चल रहा है।
इस मामले में एक व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। उधर, डॉक्टर बिरादरी में भी घटना को लेकर आक्रोश देखा गया और आइएमए ने वारदात को लेकर बुधवार को सभी निजी क्लिनिक बंद रखने का निर्णय लिया है।