Bihar Guest House booking: बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित सर्किट हाउस यानी जिला अतिथि गृह (Bihar Government Guest House) में रहने वाले लोगों को अब पहले से ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। दरअसल राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृह (Circuit House Booking) का किराया नए सिरे से तय किया है और इसको लेकर संबंधित जिलाधिकारियों समेत कमिश्नर को भी पत्र जारी कर दिया गया है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने नए सिरे से किराया का निर्धारण किया है जिसके तहत बिहार के चार महत्वपूर्ण शहर पटना, गया, बिहारशरीफ और राजगीर स्थित अतिथि गृह का किराया अन्य जिलों से अलग रखा गया है।

Bihar Guest House booking

Bihar Guest House booking का किराया को सरकार ने तीन श्रेणी में रखा

राज्य सरकार द्वारा जारी किए पत्र में किराया का निर्धारण को तीन श्रेणी रखी गई है। सरकारी कार्य के लिए सरकारी व्यक्तियों को एसी कमरा 200 रुपए प्रतिदिन के किराये पर आवंटित होगा। वहीं नन एसी कमरे का किराया 150 रुपए रखा गया है। गैर सरकारी कार्य से सरकारी व्यक्ति के लिए एसी कमरा 400 और नन एसी कमरा 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब पर मिलेगा। वहीं गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए कमरा खाली रहने पर एसी 1000 रुपए और नन एसी कमरा 600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा।

Bihar Guest House booking

अन्य जिलों में स्थित अतिथि गृह के किराये की बात करें तो सरकारी कार्य के लिए सरकारी व्यक्ति को एसी कमरा 150 जबकि नन एसी कमरा 100 रुपए प्रतिदिन के किराये पर मिलेगा वहीं गैर सरकारी कार्य के लिए सरकारी व्यक्तियों को एसी कमरा 300 और नन एसी कमरा 200 रुपए प्रतिदिन के किराये पर मिलेगा।

आगे पढ़ें: बिहार में इन्वेस्टिगेशन सेल में जांच की कमान संभालेंगे रिटायर्ड पुलिस अफसर, इतने पदों पर दी स्वीकृति

गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए एसी रूम का किराया 800 और नन एसी कमरे का किराया 400 रुपए तय किया गया है। बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृह के कमरों का आरक्षण ऑनलाइन प्रणाली से भी हो सकेगा। कमरों की बुकिंग को लेकर कई शर्तों का निर्धारण किया गया है।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *