सिवान में गैस कटर से एटीएम काट चोरों ने उड़ाए 25 लाख रुपये । बेखौफ चोरों ने एक एटीएम मशीन को तहस नहस कर दिया 25 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना जिले के जीबीनगर थाना के तरवारा बाजार की है। तरवारा में स्थित एक निजी बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरों ने तहस नहस कर दिया। यह वारदात शनिवार की देर रात की। है। एटीएम मशीन से करीब 25 लाख रुपए चोरी कर लिए जाने की बात बताई जा रही है। हालांकि चोरी की गयी रकम की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी
है।
बताया जा रहा है कि इस मशीन में कैश शनिवार शाम को ही डाला गया था। बीती रात को चोर गैस कटर लेकर आए और एटीएम को काटा। चोरों ने एटीएम को पूरी तरह खाली कर दिया। इस घटना की जानकारी सुबह सामने आई।
सिवान में गैस कटर से एटीएम काट चोरों ने उड़ाए 25 लाख रुपये
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह लोग जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो पाया कि एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एटीएम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। रविवार होने के कारण बैंक के कर्मी भी फौरन नहीं पहुंच सके। बताया जा रहा है कि इस एटीएम में शनिवार को ही 21 लाख रुपये डाले गए थे।
आगे पढ़ें: गोपालगंज: ससुर का शव लेकर लौट रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत, मां के साथ बेटी का भी उजड़ गया सुहाग
लूट के बाद अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि चोर कितने पैसे इस एटीएम से लेकर फरार हुए। चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मुख्य मार्ग पर स्थित एटीएम में लूट की घटना बदमाशों के बेखौफ होने का प्रमाण देता है। बता दें कि इससे पहले भी हाल में ही एटीएम लूट की कई घटनाएं सूबे में सामने आई है। पटना के फुलवारी में चोरों ने एचडीएफसी के एटीएम को निशाना बनाया था।
छानबीन में जुटी पुलिस
चंपारण के पहाड़पुर, तुरकलिया और बेतिया में भी एटीएम लूट की घटना सामने आई थी। वहीं पटना के पत्रकार नगर में एटीएम लूट का प्रयास करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा भी था। अब सिवान में बेखौफ होकर शटर तोड़कर एटीएम काटने की घटना ने पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और लूटेरों को दबोचने के प्रयास में है।