पटना: राजद (RJD) के पूर्व बाहुबली और दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत बिगड़ी उन्हें उनके पुत्र ओसामा और रिश्तेदार पटना के अस्पताल में ले आए हैं जहां हिना का इलाज चल रहा है। सीवान में तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उनको पटना के पारस अस्पताल (Paras Hospital Patna) में लाया गया। जानकारी के मुताबिक हीना शहाब को डिहाइड्रेशन और डिप्रेशन की शिकायत थी।
इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। सूचना के मुताबिक सोडियम और पोटैशियम की भी कमी बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि हीना का तबियत में तेजी से सुधार हो रहा है और अगले दिन तक राहत महसूस करने लगेंगी। हीना शहाब के पुत्र ओसामा भी मां की तबियत बिगड़ने के बाद समर्थकों के साथ सीवान से पटना पहुंचे।
शहाबुद्दीन के बीमार होने और उनके इंतकाल के बाद दिल्ली में होने के बावजूद तेजस्वी के नहीं आने से पूर्व सांसद के परिवार और समर्थकों में नाराजगी थी। इसको लेकर उनके समर्थकों की ओर से कई बार बयान भी आए। राजद के कई नेताओं ने तो इसी मसले पर पार्टी तक छोड़ दी। बाद में राजद ने एक-एक कर अपने कई नेताओं को शहाबुद्दीन के घर भेजा। पार्टी ने यह जताने की कोशिश की कि लालू परिवार उनके साथ है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब तक दो बार सिवान जाकर ओसामा से मुलाकात कर चुके हैं।
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत बिगड़ी, तेजस्वी भी पहुंचे अस्पताल
मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात पहली बार उनके परिजनों से हुई है। तेजस्वी ने देर तक ओसामा से बातचीत की। तेजस्वी यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी और अख्तरुल शाहीन भी थे। तेजस्वी यादव बिस्कोमान में विधायक दल की बैठक कर रहे थे और बैठक में ही उन्हें जानकारी मिली की शहाबुद्दीन की पत्नी की तबीयत खराब है और उनका इलाज पटना में चल रहा है। बैठक के बाद तेजस्वी उन्हें देखने अस्पताल गए।
मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद हिना साहब ईदत में
बीते 1 मई को शहाबुद्दीन के निधन के बाद हिना साहब 3 महीने 13 दिन का ईदत में है। इस दौरान ही उनकी तबीयत कई बार बिगड़ी। लेकिन, मंगलवार की शाम अचानक हिना शहाब की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बेटे ओसामा ने उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शहाबुद्दीन के निधन के बाद से आरजेडी के रवैये से शहाबुद्दीन समर्थकों में काफी गुस्सा है।